गोंडा, अक्टूबर 8 -- गोण्डा, संवाददाता। बुधवार को जिला महिला अस्पताल में आयोजित कन्या जन्मोत्सव नवजात बच्चियों की किलकारी से गूंज उठा। इस दौरान डीएम प्रियंका निरंजन ने बच्चियों को गोद में लेकर उन पर खूब दुलार भी लुटाया। डीएम ने नवजात कन्याओं के जन्म की खुशी में केक काटकर उत्सव मनाया और सभी बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। डीएम ने अस्पताल में जन्मी नवजात बच्चियों को आशीर्वाद देते हुए उनकी माताओं को वेबी किट भी दिया । इस किट में नवजात की देखभाल से संबंधित आवश्यक वस्तुएं जैसे कपड़े, तेल, साबुन, डायपर, तौलिया आदि शामिल थे। डीएम ने कहा कि "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" की भावना को सशक्त करने के लिए ऐसे आयोजनों की विशेष आवश्यकता है, जिससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और समानता की भावना को बल मिले। कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्द...