पीलीभीत, जून 28 -- महिला अस्पताल में तमाम सख्ती के बाद भी प्रसव के नाम पर वसूली का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब एक युवक से वहां के स्टाफ ने यह कहकर दो हजार रुपये ले लिए कि उसकी पत्नी का छोटा सीजर हुआ है। रुपये वसूले जाने को लेकर युवक ने पहले फोन पर सीएमओ को जानकारी दी। इसके बाद लिखित तौर पर पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी के रहने वाले अनुज वर्मा ने बताया कि वह अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर महिला अस्पताल ले गया था। वहां पर शनिवार की सुबह उसकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया। आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ ने प्रसव में छोटा ऑपरेशन करने की बात कही। इसके बाद दो हजार रुपए की मांग की। युवक ने रुपये वहां मौजूद स्टाफ को दिए तो महिला को अस्पताल से छुट्टी दी। प्रसव के नाम पर हुई वसूली को लेकर पहले युवक ने ...