बदायूं, नवम्बर 25 -- बदायूं। मरीज को लेकर वार्ड आया और सुरक्षा गार्ड के बीच विवाद हो गया। सुरक्षा गार्ड के साथ अभद्रता की गई। जिसकी शिकायत भी हुई और सीसीटीवी फुटेज भी दी गई लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। मगर सीएमएस ने फिर भी दोनों पक्ष से जवाब मांग लिया है। जवाब के बाद जांच होगी और फिर विभागीय कार्रवाई की जायेगी। रविवार-सोमवार की रात को मूसाझाग थाना क्षेत्र से एक मरीज आया और इमरजेंसी में भर्ती किया गया। इस मरीज को लेकर एक बाहर का व्यक्ति प्राइवेट अस्पताल में ले जाने को लेकर सौदेबाजी करने लगे। इसी बीच सुरक्षा कर्मी प्रमोद कुमार व होमगार्ड पहुंच गए। उन्होंने उस व्यक्ति से पूछताछ कर ली। सुरक्षा गार्ड प्रमोद कुमार का कहना है कि इतने में वार्ड आया आई और नोकझोंक करने लगी। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्ति से पूछताछ करना...