बस्ती, दिसम्बर 26 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में खरीद के मामले में हुई शिकायत पर आयुक्त ने जांच बैठा दी है। यह जांच एडीएम बस्ती प्रतिपाल सिंह चौहान कर रहे हैं। एडीएम ने सीएमएस महिला अस्पताल को पत्र लिखकर 16 बिन्दुओं पर जवाब मांगा है। यह जवाब 31 दिसंबर 2025 तक देना है, इसकी शिकायत सूरज मिश्र ने किया है। जिला महिला अस्पताल के सीएमएस को दिए पत्र में एडीएम ने कहा कि सूरज मिश्र ने आपके कार्यालय में तैनात आकाश पाण्डेय और राकेश पाण्डेय वरिष्ठ सहायक खिलाफ शिकायत की है। शिकायत के संदर्भ में एडीएम ने कहा कि नौ दिसंबर को आरोपी लिपिक एडीएम कार्यालय में उपस्थित हुए थे। लेकिन शिकायत से संबंधित अभिलेख नहीं लाए थे। ऐसे में विभिन्न मदों के बिन्दुवार साक्ष्य उपलब्ध कराएं। साक्ष्यों में निर्माण एवं मरम्मत से संबंधित कार्यों का सत्यापन संबंध...