गाज़ियाबाद, अक्टूबर 31 -- सुविधा - सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने सीता काटकर किया उद्घाटन - लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर महिलाओं को सुविधा मिली गाजियाबाद, संवाददाता। महिला अस्पताल में शुक्रवार को एनीमिया और संपूर्णा क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। सीएमओ ने फीता काटकर क्लीनिक का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को एक कमरे में ही खून की कमी और सर्वाइकल कैंसर की जांच का लाभ मिल सकेगा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अखिलेश मोहन ने एनीमिया और संपूर्णा क्लीनिक का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ज्यादातर महिलाएं खून की कमी से पीड़ित है। लेकिन उन्हें इस बात का पता ही नहीं होता। एनीमिया क्लीनिक के माध्यम से अब खून की कमी से पीड़ित महिलाओं की पहचान कर उनका समुचित उपचार किया जाएगा। साथ ह सर्वाइ...