गाज़ियाबाद, अक्टूबर 21 -- गाजियाबाद। महिला अस्पताल में दो दिन से एक लिफ्ट खराब पड़ी है। इस कारण गर्भवती महिलाओं का पूरा दबाव दूसरी लिफ्ट पर आ गया है और उसके खराब होने का अंदेशा भी बना हुआ है। अस्पताल में रोजाना 150 महिलाओं को खून, पेशाब और अल्टारासाउंड जांच के लिए चौथी मंजिल पर जाना पड़ता है। महिला अस्पताल की लिफ्ट खराब होने से गर्भवतियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी आने पर लिफ्ट अचानक से खराब हो गई। अस्पताल में प्रतिदिन 500 से अधिक महिलाएं उपचार के लिए पहुंचती हैं। अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी के अलावा लेबर रूम है। इसके अलावा गायनी और अन्य वार्ड दूसरे तीसरे तल पर हैं। चौथी मंजिल पर पैथोलॉजी लैब, अल्ट्रासाउंड केंद्र बना हुआ है। गर्भवतियों के लिए अस्पताल में दो लिफ्ट मौजूद हैं। इसके अलावा रैंप ब...