उन्नाव, मई 29 -- उन्नाव,संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में गुरुवार सुबह आशा कार्यकर्त्रियों के साथ सुरक्षा गार्ड ने अभद्रता कर दी। इससे नाराज कार्यकर्त्रियों ने अस्पताल गेट पर प्रबंधन और सुरक्षा गार्डों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे जिम्मेदारों ने आशाओं को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई। जिला अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्डों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को सुरक्षा गार्डों द्वारा युवक और महिला से मारपीट किए जाने का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ पाया था, उससे पहले ही गुरुवार को गार्ड ने आशा कार्यकर्त्रियों से अभद्रता कर दी। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब दस बजे आशा कार्यकर्त्री गीता, सुनीता और कुसुम जिला महिला अस्पताल पहुंची। कार्यकर्त्रियों ने जब गेट के अंदर जाने की कोशिश की तो यहां तैनात...