महाराजगंज, अगस्त 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। पैथॉलोजी जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए जिला महिला अस्पताल में फोर्थ फ्लोर पर इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरटरी(आईपीएचएल लैब) लैब बनाने का काम शुरू हो गया है। सितंबर में लैब बनकर तैयार हो जाएगा। अक्तूबर से कैंसर सहित 120 बीमारियों की मरीज जांच करा सकेंगे। जिले में आईपीएचएल लैब की सुविधा नहीं है। ऐसे में हीमेटोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोजलोजी और मालिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स जांच कराने के लिए गैर गोरखपुर या लखनऊ जाना पड़ता है। इससे मरीज का त्वरित इलाज नहीं मिलने के साथ ही आर्थिक नुकसान हो रहा है। इससे निजात दिलाने के लिए शासन ने जिला महिला अस्पताल में आईपीएचएल लैब बनाने का आदेश दिया है। शासन ने लैब निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था नामित करने ...