गाज़ियाबाद, जून 23 -- सुविधा - तकनीकी वजह को छोड़ डॉक्टर की सलाह पर उसी दिन होगी अल्ट्रासाउंड जांच गाजियाबाद, संवाददाता। महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए गर्भवतियों को अब इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। डॉक्टर की सलाह पर गर्भवतियों के तुरंत अल्ट्रासाउंड जांच की जा रही है। इसके लिए समय खत्म होने के बाद भी जांच का कार्य किया जा रहा है। इससे गर्भवतियों को काफी राहत मिली है। महिला अस्पताल में अल्ट्रा सोनोलॉजिस्ट के छुट्टी पर होने की वजह से 15 दिन में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए गर्भवतियों की लंबी वेटिंग हो गई थी। लेकिन छुट्टी पर लौट कर आने के बाद जांच का कार्य फिर से शुरू हो गया है। आमतौर पर अस्पताल में रोजाना 500 महिलाएं उपचार के लिए पहुंचती हैं। भूतल पर ओपीडी से चिकित्सक करीब 50 गर्भवतियों को अल्ट्रासाउंड जांच की सलाह दी जाती है। महिलाओं को ...