गाज़ियाबाद, मई 23 -- गाजियाबाद। महिला अस्पताल में अब सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा) कैंसर की जांच नहीं होगी। अस्पताल में जांच के लिए चल रहा संपूर्णा क्लीनिक बंद हो गया है। इससे महिलाओं को परेशानी हो सकती है। महिला अस्पताल की ओपीडी के कमरा नंबर-दो में संपूर्णा क्लीनिक चल रहा था। इसमें किशोरियों के रोगों के अलावा महिलाओं में सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा) कैंसर की स्क्रीनिंग भी की जाती थी। यह क्लीनिक कई साल से चल रहा था। इसमें रोजाना 50 से 60 महिलाओं की जांच की जा रही थी। पूरा कार्यक्रम एनसीडी विंग के आधीन चलाया जा रहा था, लेकिन फिलहाल इस क्लीनिक को बंद कर दिया गया है। एनसीडी के कर्मचारियों ने क्लीनिक में आना बंद कर दिया है। इससे स्क्रीनिंग का काम नहीं हो पा रहा। एनसीडी विंग के नोडल अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार से संपूर्णा क्लीनिक क...