महाराजगंज, दिसम्बर 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कड़ाके की ठंड में डीएम संतोष कुमार शर्मा ने जिला महिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। अस्पताल की ओपीडी, जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड सहित विभिन्न कक्षों को देखा। सख्त हिदायत दी कि किसी भी दशा में न बाहरी दवा लिखी जाए और न ही बाहर से जांच का दबाव बनाया जाए। ऐसा करने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई तय है। चिकित्सा सुविधाओं, साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता तथा मरीजों को दी जा रही सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। भर्ती मरीजों एवं तीमारदारों से बात करते हुए उन्होंने सुविधाओं की जानकारी ली। कहा कि मरीजों को समयबद्ध, संवेदनशील एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विशेष रूप से नवजात शिशुओं एव...