गाजीपुर, जून 5 -- दिलदारनगर। स्थानीय गांव स्थित महिला हास्पिटल में महिला डॉक्टर की अभाव में गर्भवती महिलाओं को प्रसूति सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस केंद्र की दशा सुधारने के लिए क्षेत्र के लोगों ने सीएमओ से मांग किया है कि महिला हास्पिटल डाक्टरों की तैनाती किया जाए। स्थानीय थाना के समीप राजकीय महिला अस्पताल का भवन जर्जर हो चुका है। इस जर्जर अस्पताल में ना ही कोई महिला डॉक्टर है ना ही फार्मासिस्ट। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान गर्भवती महिलाओं को हो रहा है। टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। महंगे इलाज की वजह से गरीब परिवारों की परेशानी बढ़ गई है। इस पर क्षेत्र के लोगों ने अस्पताल की मरम्मत और महिला डॉक्टर की नियुक्ति की मांग की है। इस सम्बंध में भदौरा के सीएससी प्रभारी धनंजय आनंद ने बतायाकि शासन क...