बदायूं, मार्च 1 -- जिला महिला अस्पताल के सरकारी आवासों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। नियमित के अलावा आउटसोर्सिंग व संविदा कर्मचारी बिना किसी आदेश आवास घेरे हुए हैं। इतना ही नहीं बिजली भी जिला अस्पताल से चोरी करके चला रहे थे। निगम की टीम ने कार्रवाई प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिजली निगम की टीम ने जिला महिला अस्पताल में जेई सहित टीम ने अचानक छापामार की। टीम ने महिला अस्पताल के सभी परिसर के आवास चेक किया। कई आवास में ताला लगाकर निगल गए। कई कर्मचारियों के यहां कनेक्शन और बिजली मीटर मिले, वहीं तीन आवास ऐसे पकड़े गए हैं। जहां मीटर नहीं था और अस्पताल से बिजली लाइन से जोड़कर बिजली सप्लाई चलाई जा रही थी। यहां आउटसोर्सिंग व संविदा कर्मी आवास में रह रहे हैं, जो नियम विपरीत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...