गाज़ियाबाद, फरवरी 25 -- गाजियाबाद। महिला अस्पताल तक पहुंचने में मंगलवार को गर्भवती महिलाओं को मशक्कत करनी पड़ी। महिलाओं को आधा किलोमीटर पैदल चलकर इलाज के लिए पहुंचना पड़ा। गोशाला चौकी और हापुड़ मोड़ पर पुलिस ने वाहनों को रोक दिया है। महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक को देखते हुए मंगलवार सुबह से मंदिर जाने वाले रास्तों पर वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। गोशाल चौकी और हापुड़ मोड से मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया। इसी तरह जीटी रोड पर अस्पताल से केवल पैदल यात्रियों और शिवभक्तों को जाने दिया गया। दूधेश्वरनाथ मंदिर मार्ग के बीच पड़ने वाले महिला अस्पताल तक पहुंचने के लिए गर्भवती महिलाओं को मशक्कत करनी पड़ी। अस्पताल के फार्मासिस्ट ने बताया कि स्टाफ को भी परिचयपत्र दिखाने पर जाने दिया गया। सुदामापुरी निवासी भगवती ने बताया कि ई-रिक्शा को गोशाल...