वाराणसी, अगस्त 29 -- वाराणसी। पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल परिसर स्थित महिला अस्पताल में ऑब्स ऐंड गायनी में डीएनबी कोर्स शुरू होगा। राष्ट्रीय परीक्षा परिषद (एनबीई) ने डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) पाठ्यक्रम की मान्यता प्रदान की है। अब दो सीटों (एक ब्रॉड स्पेशियलिटी और एक पोस्ट डिप्लोमा) पर डीएनबी की पढ़ाई और प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी। परिषद द्वारा प्रदान की गई यह मान्यता दिसंबर 2029 तक मान्य रहेगी। डीएनबी कार्यक्रम के लिए अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ज्योति ठाकुर और डॉ. अर्ति दिव्या को संकाय सदस्य (फैकल्टी) के रूप में नामित किया गया है। महिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके यादव ने कहा कि नीट के माध्यम से इसमें दाखिला होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...