कन्नौज, नवम्बर 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के महिला अस्पताल में कार्यरत आशा कार्यकत्रियों ने पिछले तीन महीने से भुगतान न मिलने से नाराज होकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो वह अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर देंगी। बुधवार को 50 शैय्या मैटरनिटी विंग (महिला अस्पताल) गेट पर एकत्र हुई महिलाओं ने बकाया मानदेय दिलाए जाने की मांग को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही जमकर नारेबाजी की। आशा कार्यकत्रियों का कहना है कि जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, और रोजमर्रा के खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हर बार पोर्टल में तकनीकी खराबी या अन्य बहाने बनाकर भुगतान रोका जा रहा है, जबकि वह गांव-गांव ज...