बस्ती, अगस्त 30 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अनिल कुमार और बालरोग विशेषज्ञ डॉ. तैयब अंसारी के बीच शुक्रवार को विवाद हो गया। डॉ. तैयब ने आरोप लगाया है कि सीएमएस ने उन्हें अपने चैंबर में फोन करके बुलाया और उन्हें मारा। मेज पर रखे सामान से भी हमला किया। डॉ. तैयब ने कोतवाल को तहरीर दी। बाद में अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि, 'हिन्दुस्तान' वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार को डॉ. तैयब और केएमसी वार्ड की स्टाफ नर्स को सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने अपने चैंबर में तलब किया और दोनों से वार्ता की। इसके बाद स्टाफ नर्स चैंबर से चली गई और डॉ. तैयब रुके रहे। इसी बीच डॉ. तैयब की ओर से एक मामले को लेकर सीएमएस से आपत्ति दर्ज करा...