मिर्जापुर, अगस्त 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिला महिला अस्पताल के मुख्य गेट पर 20 दिनों से ताला लगा हुआ है। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ताला बंद होने से अस्पताल के गेट पर एंबुलेंसी भी नहीं जा रही है। इमरजेंसी के रास्ते से होकर मरीज को दूरी तय कर अस्पताल पहुंचना मजबूरी बन गई है। महिला अस्पताल में सुबह ओपीडी के समय मरीजों की काफी भीड़ रहती है। अस्पताल आने वाले मरीजों को मुख्य गेट से वापस लौटना पड़ रहा है। क्योंकि अस्पताल के मुख्य गेट पर 20 दिनों से ताला लगा दिया गया है। मुख्य गेट के बगल से एक सकरा रास्ता है। इसमें एंबुलेंस नहीं आ पाती है। मार्ग पर दोनों ओर बाइकों की भरमार लगी रहती है। जिससे एंबुलेंस उस मार्ग से नहीं आ पाती है। वहीं महिला अस्पताल जाने के लिए दूसरा रास्ता इमरजेंसी से बनाया गया है। इमरजेंसी गेट के पास ही मर...