बस्ती, फरवरी 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में लंबे समय से चल रहे विवाद का पटाक्षेप कराने में उच्चाधिकारी लग गए हैं। शासन से मांगे गए मार्गदर्शन के बाद सीएमएस डॉ. एके वर्मा ने दो चिकित्साधिकारियों को तीन-तीन दिन अल्ट्रासाउंड और ओपीडी की जिम्मेदारी सौंपी है। सीएमएस ने बताया कि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बस्ती मंडल के पत्र के क्रम में चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार शर्मा को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार सोनोलाजी संबंधी कार्य एवं मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ओपीडी संबंधी कार्य के लिए आदेश दिए गए हैं। वहीं डॉ. विमल कुमार द्विवेदी को मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सोनोलाजी कार्य के लिए और सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ओपीडी कार्य के लिए निर्देशित किया गया है। अभी तक डॉ....