हाथरस, मई 2 -- फोटो- 65- जिला महिला अस्पताल में आग लगने के बाद ठीक किए गए बिजली के उपकरण। -अस्पताल के कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू हाथरस, संवाददाता। जिला महिला अस्पताल परिसर स्थित बिजली कंट्रोल रूम में आग लग गई। यह देख वहां पर मौजूद मरीज व अस्पताल के कर्मचारी घबरा गए। अस्पताल के कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए दो सिलेंडरों से आग पर काबू पाया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में गुरुवार की सुबह महिला मरीजों की भीड़ लगी हुई थी। अस्पताल की गैलरी में महिला रोगी मौजूद थीं। इसी दौरान पास में ही मौजूद बिजली कंट्रोल रूम में शॉर्ट-सर्किट हुआ और आग लग गई। कमरे से आग की लपट उठते देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यहां पर मौजूद महिला रोगी व कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान अस्पताल के दो कर्मचारियों ने आग बुझाने वाले गै...