लखीमपुरखीरी, फरवरी 13 -- लखीमपुर। जिला महिला अस्पताल के बाहर नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। अस्पताल को इसकी सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पुलिस के जरिए पोस्टमार्टम को भेजा गया। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि मृत जन्मी बच्ची के शव को उसका पिता ही फेंक कर चला गया था। गुरुवार को महिला अस्पताल के पास बने आक्सीजन प्लांट समीप नवजात का शव मिला। शव की पहचान ढुलयीनौवा सीतापुर के रहने वाले मां खुशबू और पिता मनोज के पैदा हुई मृत बच्ची के तौर पर हुई। प्रसूता खुशबू की मां रूपरानी ने बताया कि बुधवार को उसकी बेटी को 102 एंबुलेस से लेकर अस्पताल पहुंची थी। खुशबू को अधिक रक्तस्राव होने की वजह से भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। रात लगभग नौ बजे उसकी नार्मल डिलीवरी हुई। इसमें मृत बच्ची पैदा हुई थी। मृत बच्ची के शव को उसके पिता मनोज को दे दिया गया...