बदायूं, सितम्बर 19 -- बदायूं। प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र जैनेरिक व सस्ती दवाएं मरीजों को उपलब्ध कराने के लिए दोनों अस्पतालों में खोली गईं लेकिन इन पर प्राइवेट दवाएं बेची जा रहीं। पिछले दिनों भी ड्रग्स एसोसिशएन ने शिकायत की थी तो छापामारी कर खानापूर्ति कर दी। अब फिर शिकायत के बाद जन औषधि केंद्र पर छापा मारा है। जिसमें कई खामिया मिली हैं और बाहर की दवाएं मिलीं। गुरुवार को जिला महिला अस्पताल के प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर औषधि विभाग की टीम ने छापामारी की। साढ़े 12 बजे पहुंची औषधि विभाग की टीम तो हड़कंप मच गया। औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने टीम के साथ प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। यहां से एक टेबलेट और एक सीरप का सैंपल लिया है। दोनों सैंपल राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ जांच को भेजे हैं। औषधि निरीक्षक ने केंद्र संचालक से बिल बाउचर म...