रायबरेली, जुलाई 23 -- रायबरेली, संवाददाता। जिला महिला अस्पताल की लिफ्ट में बुधवार को पांच मिनट तक मरीज और तीमारदार फंस गए। लिफ्ट के अंदर फंसे मरीजों में हड़कंप मच गया। लिफ्ट में फंसे लोगों के द्वारा सूचना दिए के बाद चलाए गए जनरेटर से लिफ्ट नीचे आई। बाहर निकलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी जरूर मची रही। बुधवार को जिला महिला अस्पताल की लिफ्ट से मरीज व तीमारदार आ रहे थे। इसी बीच अचानक लिफ्ट में बीच में फंस गई। इससे लिफ्ट के अंदर मौजूद मरीजों में हड़कंप मच गया। लिफ्ट के अंदर फंसे मरीजों ने किसी तरह से फोन सूचना परिजनों को दी। इसके बाद किसी तरह से लिफ्ट को चलाया गया। नीचे पहुंची लिफ्ट से निकलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। महिला सीएमएस डॉ निर्मला साहू ने बताया कि बिजली जाने के बाद कुछ देर के ल...