मऊ, मई 13 -- मऊ। जिला महिला अस्पताल का लिफ्ट एक माह से अधिक समय से खराब होने से मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लिफ्ट खराब होने से मरीज और उनके तीमारदार सीढ़ी से चढ़कर तिसरी मंजिल पर जाते हैं। समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सौ बेड के महिला अस्पताल का निर्माण बालनिकेतन रेलवे क्रासिंग के पास कराया गया है। वैसे तो सरकार की तरफ यहां पर सभी प्रकार की मुकम्मल चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है, लेकिन महिला अस्पताल की लिफ्ट एक माह से अधिक समय से खराब पड़ा हुआ है। अस्पताल में प्रतिदिन चार सौ से अधिक मरीज और तीमारदार उपचार कराने के लिए आते हैं, लेकिन अस्पताल में व्य...