बदायूं, नवम्बर 22 -- बदायूं। दीवारों से लेकर वार्ड और परिसर तक जिला महिला अस्पताल में बदहाली छाई हुई है। बदहाली को दूर करने का कार्य सीएमएस ने शुरू करा दिया है। सीएमएस की ओर से तेज रफ्तार से कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए कई कर्मियों की टीम को लगा दिया है। अस्पताल को बेहतर बनाने में सीएमएस लगातार प्रयासरत हैं। धीरे-धीरे करके अस्पताल में सुविधा संसाधनों में बदलाव होता जा रहा है। शुक्रवार से जिला महिला अस्पताल में बदहाल स्थानों का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। सीएमएस डॉ. शोभा अग्रवाल की ओर से महिला अस्पताल की बदहाली दूर करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। पुरानी बिल्डिंग के सामने परिसर में पार्क किनारे नाला बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा आरओ सिस्टम के सामने इंटरलाकिंग पर पाइप लाइन को बिछाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं सौ शै...