गाजीपुर, जनवरी 29 -- सैदपुर। नगर के 70 वर्ष पुराना और जर्जर हो चुके सरकारी महिला अस्पताल के जीर्णोद्धार के लिए भारतीय लोकवाणी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवम वर्मा 'कल्लू ' ने नगर के 50 नागरिकों के हस्ताक्षर युक्त पत्र को प्रधानमंत्री को भेजा। इस दौरान कहा कि नगर के बीचो-बिच 70 वर्ष से अधिक पुराना महिला अस्पताल है। जो क्षेत्र का एकमात्र जच्चा-बच्चा केंद्र भी है। उन्होंने कहा की नगर और इसके आप-पास के क्षेत्र में इसके आलावा कोई दूसरा महिला अस्पताल नहीं है। इसलिए इस अस्पताल का और अधिक महत्व है। लेकिन विविध सुविधाओं के अभाव में यह अस्पताल अपनी भूमिका निर्वहन करने में सर्वथा विफल रहा है। यह अस्पताल महिलाओं के चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो सकता था लेकिन सुविधाओं के अभाव में खुद दम तोड़ता नजर आता है। इस दौरान जर्जर अस्पताल की कुछ तस्वी...