गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- - एनएचएम निदेशक ने स्तनपान जागरूकता वीडियो से सभी अस्पतालों को प्रचार के दिए निर्देश - वीडियो में महिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर, एमएनसीयू और वार्ड को दिखाया गाजियाबाद, संवाददाता। महिलाओं में प्रसव के बाद शिशु को जन्म के एक घंटे में स्तनपान कराने को लेकर शासन ने वीडियो जारी किया है। वीडियो में महिला अस्पताल के ओटी, एमएनसीयू, पीएनसी और सर्जिकल वार्ड को दिखाया गया है। साथ ही स्टाफ मरीजों को जागरूक करता दिख रहा है। यह वीडियो यूपी के स्वास्थ्य विभाग के वॉट्सऐप ग्रुप वायरल हो रही है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के ग्रुप पर स्तनपान जागरुकता वीडियो पोस्ट की है और प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों, महिला अस्पतालों ...