प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 14 -- जिला महिला अस्पताल के निरीक्षण में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी की नजर गंदे बाथरूम पर पड़ गई। उन्होंने इसके लिए सीएमएस को फटकार लगाते हुए साफ-सफाई का निर्देश दिया। विभिन्न वार्ड में भर्ती मरीजों से बात कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। इससे पूर्व उन्होंने विकास भवन सभागार में जनसुनवाई के दौरान पीड़ित महिलाओं की समस्या सुनी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश सम्बंधित अफसरों को दिया। शुक्रवार को बेल्हा पहुंची उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने विकास भवन सभागार में जनसुनवाई की। पीड़ित महिलाओं की बातें सुनने के बाद उन्होंने सम्बंधित अफसरों को निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से करें। अफसरों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि अफसर महिलाओं की शिकायत गंभीरता से ...