मुरादाबाद, मई 13 -- मंडल स्तरीय जिला महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले भोजन में बदलाव किया गया है। यह बदलाव सुबह दिए जाने वाले नाश्ते में किया गया है। महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. निर्मला पाठक ने बताया कि वार्ड में भर्ती मरीजों को दूध और बॉन की जगह अब दलिया और बिस्कुट दिए जाएंगे। वार्ड में भर्ती मरीजों की पसंद और जरूरतों को देखते हुए मेन्यू में बदलाव किया गया। नाश्ते में दूध और बॉन दिए जाने की व्यवस्था में व्यावहारिक दिक्कतें आ रही थीं। दूध को गर्म करने के लिए मरीजों को ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही थी। दलिया अपेक्षाकृत अधिक पौष्टिक होने के मद्देनजर इसे मेन्यू में शामिल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...