उरई, दिसम्बर 10 -- उरई। महिला अस्पताल में रैन बसेरे में सबसे ज्यादा कमियां है। मौके पर कदौरा के लुहरगांव के नरेश, कोंच के राज कुशवाहा ने बताया कि जब से बसेरा खुला हैं, तीन बेड ही डले हैं। इससे रात में बाहर से आए मरीजों के तीमारदारों को दिक्कत होती है। दो तीन दिनों से तो स्थिति यह है कि लोगों को रात काटने के लिए जमीन पर लेटना पड़ता है। बेड तो दूर की बात, रजाई, गददे और तकिया तक नहीं मिलते हैं। मंगलवार रात को पानी की समस्या भी सामने आई। बताया, बोतलों का पानी पीकर काम चला रहे हैं। जब उन्होंने अस्पताल के स्टाफ से पूछा तो उन्होंने बताया समरसेबिल में तकनीकी दिक्कत है। शौचालय भी गंदा पड़ा था। इससे बदबू आ रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...