लखनऊ, अगस्त 17 -- दरोगा भर्ती परीक्षा लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में महिला अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ लेने के लिए अपने पिता की ओर से जारी जाति प्रमाण पत्र ही आवेदन में अपलोड करना होगा। पति अथवा किसी अन्य की ओर से जारी जाति प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा। भर्ती बोर्ड ने रविवार को वेबसाइट पर इस बारे में गाइड लाइन जारी की। इसके अलावा भी बोर्ड की ओर से कई निर्देश दिए गए हैं। यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक व समकक्ष 4543 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसके बाद ही आवेदन पत्र भरने के संबंध में कई अभ्यर्थियों ने कुछ बिन्दुओं पर जानकारी मांगी थी। इस पर ही बोर्ड ने सोशल मीडिया और वेवसाइट पर जवाब दिए। अंक पत्र व प्रमाण पत्र अलग-अलग होने पर कुछ अभ्यर्थियों ने सवाल किया था कि अगर 10वीं और 12वीं की अंक तालिका व प्रमाण पत्र सं...