लखनऊ, जुलाई 16 -- मड़ियांव स्थित अपार्टमेंट निवासी स्वास्थ्य विभाग की महिला अधिकारी ने युवक पर बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पड़ोसी जनपद में स्वास्थ्य महकमे में तैनात महिला अधिकारी का आरोप है कि अपार्टमेंट के एक फ्लैट में वह दो बेटियों के साथ रहती है। अपार्टमेंट में बनी सोसाइटी का व्हाट्सएप ग्रुप है। आरोप है कि स्थानीय निवासी राहुल सिंह ने 29 अप्रैल को ग्रुप में अभद्र टिप्पणी करते हुए पोस्ट डाली। कुछ देर बाद उसे डिलीट कर दिया। लेकिन 30 अप्रैल को राहुल ने फिर उसपर अभद्र टिप्पणी की। आरोप है कि वह उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसी हरकते कर रहा है। उनकी तैनाती स्थल पर भी उसने बदनाम कराने की कोशिश की। जब शिकायत की तो राहुल और उसकी बहन अर्चना सिं...