रांची, सितम्बर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ एवं अन्य अपराध रोकने के मामले में सभी जिलों के उपायुक्तों ने हाईकोर्ट के निर्देश में किए गए कार्यों से संबंधित शपथपत्र दाखिल कर दिया है। गुरुवार को सरकार की ओर से शपथपत्र दाखिल कर दिए जाने की जानकारी दी गयी। इस पर चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने सरकार को उपायुक्तों के शपथपत्र को संयुक्त कर चार्टनुमा बनाकर पेश करने का निर्देश दिया। अदालत ने इस मामले की विस्तृत सुनवाई 17 सितंबर को निर्धारित की। पिछली सुनवाई में सभी जिलों के उपायुक्तों की ओर से शपथपत्र दाखिल नहीं किया गया था। जिन जिलों के उपायुक्तों ने शपथपत्र दाखिल किया था, उसमें कुछ भी स्पष्ट नहीं था। इस पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जतायी थी और शपथपत्र को वेग बताया था। सभी उपायुक्तों को ...