रामपुर, सितम्बर 22 -- अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिले के 18 थानों में नए सिरे से बीट प्रणाली लागू की गई थी। इस प्रणाली के तहत हर थाने में महिला बीट बनाई गई थी। महिला बीट अधिकारी ने महिलाओं के अपराध को नियंत्रण करने के साथ ही समस्याओं को निस्तारण किया। वहीं, जिले में महिला के साथ हुए अपराध में साल 2024 से अब तक 85 मामलो में आरोपियों को सजा सुनाई गई। यह होता है कार्य महिला बीट के कार्य में महिला व बच्चों संबंधी मुद्दों, अपराध एवं जागरूकता पर फोकस रहता है। बीट के सभी पुलिसकर्मियों के लिए अपनी बीट में रहना, सूचना एकत्र करना, जनसंपर्क बनाना एवं अन्य बीट संबंधी कार्य करना अनिवार्य होता है। सजा का थानावार विवरण थाना संख्या कोतवाली 3 गंज 8 सिविल लाइंस 2 स्वार 4 टांडा 7 अजीमनगर 3 बिलासपुर 10 खजुरिया 6 केमरी 4 भोट 4 मिल...