हापुड़, अक्टूबर 8 -- हापुड़। मेरठ रेंज के अपर पुलिस महानिदेशक और मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देश पर सोमवार रात जिले की पुलिस ने महिला अपराधों में शामिल रहे अपराधियों के सत्यापन करने का अभियान संचालित किया। इस अभियान के तहत पिछले दस सालों में महिला अपराध में शामिल रहे 2549 अपराधियों में 1582 का सत्यापन किया गया। जिसमें से पुलिस को 107 अपराधी लापता मिले। जो अपराधी लापता मिले हैं, उनकी तलाशी के लिए सीओ के निर्देशन में थानावार टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहार के मद्देनजर अपराध नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को 10 साल में महिला संबंधी अपराध में प्रकाश में आए अपराधियों के सत्यापन का 24 घंटे का विशेष अभियान संचालित किय...