हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- हल्द्वानी, संवाददाता। राज्य में महिला अपराध पर रोक की मांग के लिए सोमवार को यूकेडी के नेतृत्व में मुखानी से तिकोनिया तक शांति मार्च निकाला गया। इस मौके पर दस दिन में उचित कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने के चेतावनी दी गई। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ने पर लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है। सोमवार को उत्तराखंड क्रांति दल के आह्वान पर हल्द्वानी में शांति मार्च निकाला गया। मुखानी से तिकोनिया तक निकाले मार्च में नन्ही परी, अंकिता के साथ ही अन्य लैंगिंग हिंसा के सभी मामलों मे जल्द न्याय देने की मांग की गई। प्रर्दशन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि राज्य में हिंसा की वारदात बढ़ने से महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। अगर दोषियों को कठोर सजा देकर हिंसा पर रोक नही लगाई गई, तो पूरे प्रदेश मे आंदोलन शु...