हापुड़, सितम्बर 21 -- प्रदेश सरकार द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस कर्मियों द्वारा रैली निकाली गई। बाइकों, स्कूटी और पुलिस वाहनों में पुलिस के महिला अधिकारी और महिला पुलिसकर्मी सवार थे। डीएम और एसपी ने भी रैली में भाग लिया। पुलिस ने संदेश दिया कि महिलाओं के सम्मान से कोई खिलवाड़ करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रविवार को जिला मुख्यालय से रैली निकाली गई। रैली को जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय, एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली दिल्ली रोड, गढ़ रोड, अतरपुरा चौपाला, रेलवे रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड, तहसील चौपला होते हुए बुलंदशहर रोड होते हुए अन्य मार्गों पर निकाली गई। बड़ी संख्या में पुलिस क...