बरेली, अप्रैल 27 -- समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को आईजी डॉ. राकेश सिंह ने थाना बारादरी में जनसुनवाई कर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने थाने का निरीक्षण कर महिला अपराध और साइबर सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि थाना स्तर पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों को गम्भीरतापूर्वक लेकर कार्रवाई करें। भूमि विवादों में राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर लम्बित प्रार्थना पत्रों को भी समयावधि में निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। महिला अपराध पर गंभीरता से कार्य करने की बात कहते हुए उन्होंने महिला बीट कर्मियों को महिलाओं/बच्चों को नियमित रूप से जागरुक करने के निर्देश दि...