बागपत, सितम्बर 29 -- महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ और रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले 1199 अपराधियों ने रविवार को नारी का सम्मान करने और अपराध की दुनिया से नाता तोड़ने की कमस खाई। जिलेभर के थानों पर मिशन शक्ति अभियान के अंर्तगत जेल से जमानत पर छूटकर आए अपराधियों को बुलाया गया और फिर उन्हें अपराध न करने की कसम खिलाई गई। मिशन शक्ति अभियान के अंर्तगत बागपत पुलिस सजग बनी हुई है। रविवार को एसपी के आदेश पर जनपद के सभी थानों पर महिला अपराधों से जुड़े अभियुक्तों को बुलाया गया। ये वे अपराधी रहे जिन्होंने 10 वर्षों के भीतर महिलाओं, युवतियों या फिर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ या फिर रेप जैसी घटनाओं को अंजाम दिया और वर्तमान में जेल से जमानत पर छूटकर आए हुए है। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि जिलेभर के थानों पर कुल 1199 अपराधियों को बुलाय...