उन्नाव, सितम्बर 19 -- उन्नाव। 2013 बैच के आईपीएस-एसपीएस अधिकारी जय प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को जिले के एसपीका कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने बैठक कर साफ संदेश दिया कि उनकी प्राथमिकता पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित और न्यायसंगत समाधान होगा। उन्होंने कहा कि थानों पर आने वाले हर पीड़ित की फरियाद को गंभीरता से सुना जाएगा और उसकी समस्या का समाधान पुलिस की पहली जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि खासतौर पर महिला संबंधित अपराधों को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिले में महिला सुरक्षा की दृष्टि से एक सख्त और संवेदनशील पुलिसिंग व्यवस्था लागू की जाएगी। कहा कि कई बार आपसी रंजिश या व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते लोगों पर गलत केस दर्ज करा दी जाती है। ऐसे मामलों में पीड़ित निर्दोष व्यक्ति को न्याय ...