मऊ, दिसम्बर 20 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली सभागार में शनिवार को कोतवाली के अपराध निरीक्षक व प्रभारी निरीक्षक द्वारा कोतवाली की महिला उपनिरीक्षकों व बीट आरक्षियों के साथ बैठक की गई। जिसमें महिला पुलिसकर्मियों को महिला अपराधों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने पीड़ितों के प्रार्थना पत्रों की गहनता से जांच करने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया। थाने में महिला अपराधों से सम्बन्धित कुल आठ रजिस्टर बनाए गए हैं। जिनमें महिलाओं की अलग-अलग समस्याओं को दर्ज कर काउंसिलिंग की जाती है और बाद में बुलाकर उनसे फीडबैक भी लिया जाता है कि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं या नहीं। प्रभारी निरीक्षक ने महिला पुलिस निरीक्षक व महिला आरक्षियों से थाने में आने वाली महिलाओं व युवतियों से शालीनता ...