रुद्रपुर, जून 8 -- काशीपुर।उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री अलका पाल ने राज्य में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महिलाओं और नाबालिकों के साथ बलात्कार व हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हरिद्वार में भाजपा नेत्री द्वारा अपनी ही बेटी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला मानवता को शर्मसार करता है।उन्होंने अंकिता भंडारी, हेमा नेगी, पिंकी हत्या कांड, चंपावत, मंगलौर, श्रीनगर, द्वाराहाट, देहरादून और रुद्रपुर में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये देवभूमि की अस्मिता को कलंकित कर रही हैं।अलका पाल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार इन अपराधों को रोकने के बजाय अपराधियों की संरक्षक बनी हुई है। उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस महिला अपराधों के खिलाफ पूरे प्रदेश में जन आंदोलन शुरू करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...