गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। महिला अपराधों को बेहद संवेदनशील श्रेणी में रखते हुए एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने सोमवार को पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस सर्किल में ऐसे मामलों की संख्या अधिक है, वहां जिला स्तरीय टीम मौके पर जाकर वजह तलाशे और सुधारात्मक कदम उठाए। समीक्षा में सामने आया कि चौरीचौरा सर्किल में महिला अपराधों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है। एडीजी वार्षिक मुआयना के लिए सोमवार को गोरखपुर पुलिस लाइन पहुंचे थे। यहां उन्होंने पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय का विस्तृत निरीक्षण किया। रजिस्टर प्रबंधन, लंबित मामले, कर्मचारियों के कल्याण और जनसुनवाई से जुड़े बिंदुओं की उन्होंने बारीकी से जांच की। एडीजी ने कहा कि निरीक्षण का लक्ष्य खामियां निकालना नहीं, बल्कि व्यवस्था को मजबूत और परिणामकारी बनाना है। साइबर अपराध: 25 प्र...