प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज। मिशन शक्ति फेज पांच के तहत मंडल के कार्यक्रमों पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने चर्चा की। इस दौरान अपर निदेश अभियोजन विश्वनाथ त्रिपाठी के साथ चारों मंडलों में महिला अपराध और पॉक्सो एक्ट के कुल पंजीकृत 20 मामलों में एक महीने में सजा दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। प्रयागराज मंडल में दोनों प्रकार के अपराधों के लिए कुल पांच-पांच मामले दर्ज हैं। समीक्षा में अपर निदेशक अभियोजन ने बताया कि अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी से मंडल के पांच अभियोगों में अभियुक्तों को सजा कराई गई, जिसमें फतेहपुर के दो, प्रतापगढ़ के एक और कौशाम्बी के दो मामले हैं। फतेहपुर में रवि कुमार को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में चार वर्ष छह माह का साधारण कारावास व 50 हजार रुपये अर्थदंड, मेढ़ीलाल व अन्य को दहेज उत्पीड़न व दहेज हत्या के...