मऊ, दिसम्बर 14 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने शनिवार को स्थानीय कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया और असलहों से लेकर मालखाना व मेस तक का जायजा लिया। साथ ही मुकदमे की लंबित विवेचनाओं को समयबद्ध तरीके से अविलम्ब पूर्ण करने तथा महिला अपराधों के प्रति विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को बढ़ती ठंड व चोरी की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम के लिए गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। मुकदमों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए उपनिरीक्षकों को कहा कि मुकदमे में लंबित विवेचनाओं के क्रम में साक्ष्य संकलन और चार्जशीट तैयार करने की कार्रवाई को विवेचक गंभीरता से लें। कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाईन और जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को भी समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करें। महिला अपराधों प...