कानपुर, नवम्बर 15 -- फोटो चकेरी। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल और जेसीपी अपराध व मुख्यालय विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को रेलबाजार थाने का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने महिला अपराधों और लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया। इस दौरान शनिवार सुबह पुलिस कमिश्नर और जेसीपी अपराध व मुख्ययालय रेलबाजार थाने पहुंचे। जहां पर उन्होंने कार्यालय अभिलेख, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क व सीसीटीएनएस को देखा। साथ ही साफ सफाई रखने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने पुलिस कर्मियों के महिला अपराधों व लम्बित विवेचनाओं को जल्द से जल्द गुणवत्ता परक निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान को आने वाले पीड़ितों से सम्मान पूर्वक व्यवहार करने व सभी की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनकर शीघ्र निस्तारण करने...