सोनभद्र, दिसम्बर 19 -- सोनभद्र, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार में सैनिक सम्मेलन और मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला अपराध, जमानत पर छूटे आरोपियों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। सैनिक सम्मेलन में जनपद के विभिन्न थानों एवं शाखाओं से उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं के यथाशीघ्र एवं समयबद्ध समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, जिससे पुलिस बल का मनोबल बढ़े एवं वे पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद में घटित अपराधों की माहवार समीक्षा की। विशेष रूप से तीन वर्ष से अधिक समय से लंबित, तीन माह से अधिक ल...