मुरादाबाद, जनवरी 24 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र निवासी महिला अपने जीजा के भाई के साथ फरार हो गई। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने उसकी पत्नी को भगाकर ले जाने वाले ओमपाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है। मझोला थाना क्षेत्र निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह लाइनपार क्षेत्र की कालोनी में पत्नी के साथ रहता है। युवक के अनुसार बीते 20 जनवरी को उसकी पत्नी घर से बिना बताए कहीं चली गई। काफी तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। युवक ने यह भी बताया कि उसके पत्नी के बहन की ससुराल बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में है। आरोप लगाया कि पत्नी अपने जीजा के भाई ओमपाल से फोन पर बातचीत करती थी। आरोप लगाया कि ओमपाल ही उसकी पत्नी को बहलाफुसला कर भगा ले गया है। इस संबंध में एसएचओ मझोला रविंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर...