बरेली, अगस्त 27 -- हाफिजगंज। एक महिला टीचर के साथ तीन मनचलों ने अश्लील हरकतें कीं। महिला के ससुर ने उनके खिलाफ थाना हाफिजगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बरेली के रहने वाले एक व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी पुत्रवधू थाना हाफिजगंज के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है और वह रोज स्कूल आती है। गांव के ही कुछ युवक रास्ते में आते-जाते समय उस पर अश्लील टिप्पणी करते हैं और उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। वह अक्सर स्कूल के दरवाजे पर चारपाई डालकर बैठ जाते हैं। आरोप है कि किसी तरह युवकों ने उसका नंबर ले लिया और फोन व मैसेज कर परेशान करने लगे। जिससे परेशान होकर उसने इसकी जानकारी परिजन को दी। मंगलवार को महिला के ससुर ने अजय, अंशु और अर्पित के खिलाफ थाना हाफिजगंज में रिपोर्ट दर...