नैनीताल, जुलाई 30 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर के माता जिया रानी महिला अध्ययन केंद्र में तीन दिनी हुनरमंद प्रशिक्षण शुरू हो गया है। पहले दिन बुधवार को छात्रों को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट तकनीक से रुबरू कराया गया। महिला अध्ययन केंद्र की ओर से लगातार महिला सशक्तिकरण व उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण का प्रयास किया जा रहा है। विभाग में छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करने को तीन दिवसीय हुनरमंद प्रशिक्षण का आयोजन किया है। एक अगस्त तक हर्मिटेज भवन में आयोजित होने वाली कार्यशाला छात्रों को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट जैसी तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही छात्रों को स्वरोजगार करने के गुर भी सिखाए जाएंगे। महिला अध्ययन केंद्र की संचालक डॉ. किरन तिवारी ने बताया की महिला अध्ययन केंद्र में छात्रों की कला को उभार...